ट्रेन में बैठकर बंगाल से दुमका पहुंच गया बालक सीडब्ल्यूसी ने शुरू की परिवार की तलाश, बालक को भेजा बालगृह।।


दुमका। दुमका के चोरकट्टा इलाके में छह दिनों पूर्व भटकता हुआ मिला 16 वर्षीय बालक को शनिवार को चाइल्डलाइन दुमका के टीम मेंबर इब्नूल हसन ने बाल कल्याण समिति दुमका के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया।

बालक के बारे में सूचना देनेवाले श्यामल साहा भी समिति के समक्ष हाजिर हुए। अपने बयान में उन्होंने बताया कि यह बालक 29 जनवरी को उनके घर के बलग में मिला। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम पता बताया।

उनहोंने बताये गये पता पर रजिस्ट्री चिट्ठी भेज कर उसके परिवार को बालक के दुमका में होने की जानकारी दी। उन्होंने बालक को अपने घर में रख लिया और उसके परिजनों के आने का इंतजार करने लगे। पर जब 4-5 दिन बीतने के बाद भी उसे लेने कोई नहीं आया तो उन्होंने चाइल्डलाइन दुमका को इसकी सूचना दी।

बालक ने अपने बयान में बताया कि उसके पिता की चार वर्ष पूर्व लीवर की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। मां दूसरों के घर में चौका-बरतन करती है। वह पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर का रहनेवाला है औ र वहां हाई स्कूल में पढ़ता है। वह ट्रेन में बैठकर दुमका आ गया है और अब घर वापस लौटना चाहता है।

चेयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी बिजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने इस मामले की सुनवायी की और बालक के घर का सत्यापन करने और उसके मामले को गृह जिला में ट्रॉन्सफर करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए डीसीपीओ को 15 दिनों के अंदर एसआईआर प्रस्तुत करने का आदेश पारित करते हुए बालक को अगले आदेश तक बालगृह (बालक) बक्सी बांध, दुमका में आवासित कर दिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here