(झारोटेफ) राज्य कमेटी के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।।

(झारोटेफ) राज्य कमेटी के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।।

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) राज्य कमेटी के निर्देश पर आज मंगलवार को महागामा अनुमंडल में अपने मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पीएम श्री श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय से की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अबु सालेह ने कहा कि सभी उन्तालीस विभागों के कर्मियों द्वारा इस प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएगा।

झारोटेफ महागामा इकाई के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने कहा कि शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, सरकारी कर्मियों की सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा बासठ वर्ष करने एवं केंदीय कर्मियों के भांति झारखंड में भी राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने हेतु यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन ने बताया कि पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, दूसरे चरण में प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं तृतीय चरण में रांची में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

हस्ताक्षर अभियान में जिला संयुक्त सचिव सह महागामा अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में निलेश कुमार, सपन कुमार मंडल, रेखा कुमारी, राजीव कुमार पोद्दार, अनिल प्रसाद, मदन कुमार भगत, गुरुदेव राम, राजीव कुमार, आलोक कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here