झारखंड सरकार के बजट की मुख्य घोषणाएं-
Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
ग्रामीण विकास के लिए 8 हजार 31 करोड़ का बजट
यूनिर्वसल पेंशन योजन को सरल किया गया
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गर्म पोषक वितरण होगा, 15 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे, बेहतर पोषक के लिए अंडा वितरण होगा. पूरक पोषहार वितरण होगा, एक-एक वाटर क्यूरीफायर का वितरण होगा
14 हजार किशोरियों का आठवीं एवं नवी में नामांकित करने का प्रस्ताव
स्कूली शिक्षा के तहत जीरो ड्राप आऊट बच्चो को जिसमें 6 लाख बच्चे बाहर हो गए, इसे फिर से जोड़ने का लक्ष्य
किसानों के लिए 40 करोड़ का कॉपर्स फंड दिया जाएगा
पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी, 6 सौ करोड़ का प्रावधान
मध्याम भोजन के लिए 136 करोड़ का प्रावधान
शिक्षकों के लिए पद सृजन होगा
गुणवत्ता शिक्षा के लिए ज्ञानोदय शिक्षा के तहत शिक्षकों को टैब उपलब्ध कराया जाएगा
कस्तूरबा गांधी के छात्राओं के अतिरिक्त छात्रावास निर्माण होगा, 200 करोड़ का प्रावधान
रांची में एक रीडिंग रूम का निर्माण होगा, ताकि बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकें
रामगढ़ जिला में डिग्री कॉलेज की स्थापना, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी
गरीब छात्र-छात्राएं को उच्चतर शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं, उच्चतर शिक्षा के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड शुरू होगा
स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है. सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा देगी.
जिला अस्तपाल के 300 अस्पतालों के बेड में बदला जाएगा.
कांके में मेट्रो सिटी बनाने का प्रस्ताव.
आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री योजना के तहत लोगों को लाभ दिया जाएगा
जिला अस्पतालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में टेलीमेडिसिन, मोबाइल क्लीनिक उपलब्ध होगा.
22 एबुंलेस आदिम जनजातियों को उपलब्ध कराया जाएगा
रामगढ़ जिला में डिग्री कॉलेज की स्थापना, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी
गरीब छात्र-छात्राएं को उच्चतर शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं, उच्चतर शिक्षा के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड शुरू होगा
स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है. सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा देगी. जिला अस्तपाल के 300 अस्पतालों के बेड में बदला जाएगा.
कांके में मेट्रो सिटी बनाने का प्रस्ताव. आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री योजना के तहत लोगों को लाभ दिया जाएगा
जिला अस्पतालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में टेलीमेडिसिन, मोबाइल क्लीनिक उपलब्ध होगा.
22 एबुंलेस आदिम जनजातियों को उपलब्ध कराया जाएगा.
दुषित पेयजल से मुक्ति के लिए सरकार में सभी घरों में 2024 में नल से जल उपलब्ध कराएगी
साहेबगंज,गोड्डा को गंगा नदी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा
सभी पंचायतों में पांच-पांच नलकूप लगाए जा रहे हैं
गरीब जनता के लिए सूचना तकनीकी का प्रयोग करते हुए जनवितरण प्रणाली से सरलीकरण किया जाएगा.
जटिलताओं को दूर किया जाएगा
वैसे परिवार जो 15 लाख परिवार जो पीडीएस सिस्टम से नहीं जुड पाए हैं, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाएगा, इसमें 5 लाख और नए परिवार जुड़ेंगे
कुपोषण से मुक्ति के लिए लोगों को एक माह एक किलो दल, एक रूपया में मिलेगा
निजी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के नियुक्ति के लिए 46 हजार वेतन तक, मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू होगी, प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।