झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी।


रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने शनिवार को झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी किया है. अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 29 फरवरी तक सकते है. वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान 1 मार्च तक जमा होगा. इस परीक्षा के जरिए अलग-अलग सेवाओं में टोटल 342 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से सबसे ज्यादा 207 पद राज्य प्रशासनिक सेवा यानी डिप्टी कलेक्टर पद के लिए है. आयोग के मुताबिक इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होने की संभावना है.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की ग्रेजुएशन कोम्पेल्ट होनी चाहिए. बात करें, उम्र सीमा की तो 21 से 35 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. वहीं, अधिकतम आयु की गिनती 1 अगस्त 2017 से 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई सीमा नहीं है.

ऐसे होगा चयन
बता दें, अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर तैयार की जाएगी. मेरिट सूची में शामिल होने के लिए मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 40% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा. SC, ST और महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक 32% अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 % आदिम जनजाति के लिए 30 % और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 40 % मार्क्स की आवश्यकता तय की गई है. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयन लिस्ट तैयार की जाएगी.

मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या से 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा
बता दें, प्रारंभिक परीक्षा के जरिए कुल पदों की संख्या से 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. इसके लिए कट ऑफ मार्क्स तय किये जायेंगे. अगर किसी आरक्षित श्रेणी का प्रतिनिधित्व (क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर) उस वर्ग की विज्ञापित रिक्तियों से 15 गुना से कम है तो पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त होने तक कट ऑफ कम कर दिया जाएगा (विज्ञापित रिक्तियों से 15 गुना). वे सभी उम्मीदवार जो संबंधित वर्ग के कट ऑफ के इक्वाल मार्क्स प्राप्त करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में आने के लिए चयन सूची में शामिल किया जाएगा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here