
झारखंड राज्य एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 29 अप्रैल 2023 को मुकेश कुमार जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सिविल सर्जन गोड्डा से मिला जिसमें उन्होंने सिविल सर्जन को विभिन्न मांग संबंधित अपना मांग पत्र सौंपा जो मांगे इस प्रकार हैं
सर्वप्रथम राज्य बजट में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को आरसीएच स्वास्थ्य कर्मियों के तर्ज पर झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 29( 15) दिनांक 30 -01-2014 के आलोक में 1time नियमावली का गठन करते हुए अविलंब स्वीकृत पदों पर स्थाई समायोजन किया जाना चाहिए,
दूसरे जिले में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को श्रावणी मेला ,बाढ़ राहत या प्रशिक्षण हेतु मुख्यालय के अन्यत्र प्रतिनियुक्ति के उपरांत जो भी बकाया ta-da है उसका भुगतान अविलंब किया जाए एवं एमपीडब्ल्यू का अन्य प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति बंद की जाए ।
सिविल सर्जन से पहले भी दिए गए ज्ञापन के संबंध में पूछताछ की गई जिन पर उनका उत्तर काफी सकारात्मक रहा विशेष कर पूर्व का श्रावणी मेला मेला का बकाया एवं अन्य प्रखंडों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू का बकाया इत्यादि के बारे में चर्चा हुई।
मौके पर सफदर अली, मोहम्मद जमालुद्दीन, राजेश कुमार, संजय ठाकुर अजय कुमार इत्यादि एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे
