झारखंड में बड़ी सियासी हलचल शुरू हो गयी है. अचानक बीजेपी के सभी विधायक और सांसद राजभवन पहुंच गए है. पार्टी में फिलहाल कोई भी नेता इसकी वजह बताने को तैयार नहीं है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी विधायकों और सांसदों के साथ राजभवन पहुंचे है. पार्टी कार्यालय से सभी एक लंबे काफिले में राजभवन की ओर रवाना हुए है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी.
">