
झारखंड प्रदेश तुरी समाज का उत्थान के लिए महगामा प्रखंड कमिटी का हुवा विस्तार
आज दिनांक 03/02/2023को झारखंड प्रदेश तुरी समाज का प्रखंड महगामा का कमिटी का विस्तार हेतु बैठक ग्राम घाटबलिया (बड़ा सिमड़ा)में किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी गोड्डा किशोर कुमार मिर्धा, जिला सचिव पवन कुमार तुरी और समस्त प्रखंड स्वजाति बंधु की उपस्थिति में की गई
जिसमें महगामा प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मिर्धा को और महीला मोर्चे प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी पति मंगदीप मिर्धा को बनाया गया , उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता महेंद्र तुरी, सचिव गोवर्धन मिर्धा, उप सचिव सह सचिव संगीता देवी , कोषाअध्यक्ष राधा मिर्धा, प्रखंड मीडिया प्रभारी प्रदीप तुरी, योगेश तुरी संगठन प्रभारी कैलाश मिर्धा, ओर विष्णु मिर्धा, प्रखंड शिक्षा मंत्री हुलिया मिर्धा
ओर सुशील मिर्धा, तथा प्रखंड कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी देवी पति संजीत मिर्धा, कविता देवी, सकुंतला देवी , रंजित मिर्धा, कमल मिर्धा,प्रेमलाल मिर्धा, हीरालाल मिर्धा, दिलीप मिर्धा, रामचंद्र मिर्धा को बनाया गया
झारखंड तुरी मिर्धा समाज का उत्थान के लिए पूरा जिला कमिटी का विस्तार बहुत जल्द करेंगे
बैठक में जिला सचिव पवन कुमार तुरी और जिला प्रभारी किशोर मिर्धा ने सबको सपथ दिलाए और समाज को जगरूप करने की बात कही शराब मुक्त, शिक्षा के प्रतीक जगरूप करने की बात पर चर्चा किया गया, बाल विवाह पर रोक लगाने की चर्चा पर भी विचार किया गया
