झारखंड प्रदेश तुरी समाज का उत्थान के लिए गोड्डा प्रखंड कमिटी का हुवा विस्तार।।

झारखंड प्रदेश तुरी समाज का प्रखंड गोड्डा का कमिटी का विस्तार हेतु बैठक ग्राम सुंदमारा हाई स्कूल के आम बगीचा में किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी गोड्डा किशोर कुमार मिर्धा, जिला सचिव पवन कुमार तुरी ,जिला मीडिया प्रभारी मिथलेश मिर्धा,महगामा प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मिर्धा, प्रखंड प्रवक्ता प्रदीप मिर्धा और समस्त प्रखंड स्वजाति बंधु की उपस्थिति में की गई जिसमें गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मिर्धा को और महीला मोर्चे प्रखंड अध्यक्ष सकुंतला देवी को बनाया गया , उपाध्यक्ष रंजित मिर्धा सचिव अमीन मिर्धा,
, कोषाअध्यक्ष किसून मिर्धा,
प्रसार प्रभारी निरंजन मिर्धा

तथा प्रखंड कार्यसमिति सदस्य धनेश्वर मिर्धा कृष्ण मिर्धा सुबल मिर्धा पूनम देवी दया देवी ममता देवी अनिता देवी दुर्गा देवी जया देवी रीना देवी
,
झारखंड तुरी मिर्धा समाज का उत्थान के लिए पूरा जिला कमिटी का विस्तार बहुत जल्द करेंगे
बैठक में जिला सचिव पवन कुमार तुरी और जिला प्रभारी किशोर मिर्धा ने सबको सपथ दिलाए और समाज को जगरूप करने की बात कही शराब मुक्त, शिक्षा के प्रतीक जगरूप करने की बात पर चर्चा किया गया, बाल विवाह पर रोक लगाने की चर्चा पर भी विचार किया गया

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here