झारखंड चेंबर के आव्हान पर चल रहे आंदोलन को गोड्डा चेंबर ने भी किया स्थगित।।


सरकार अगर धोखा देती है तो पुनः इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए व्यवसायी तैयार।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में सचिव विनय कुमार चौबे के साथ फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल की झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक- 2022 को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में बाजार शुल्क से संबंधित विधेयक में 2 प्रतिशत टैक्स के अधिरोपण से संबंधित विषय पर चर्चा हुई. कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि बाजार शुल्क में 2 प्रतिशत टैक्स अधिरोपन को लेकर राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. दरअसल बाजार शुल्क में टैक्स अधिरोपण की अधिकतम सीमा 2 प्रतिशत निर्धारित है. खाद्यान्नों और वस्तुओं की हिसाब से टैक्स का निर्धारण किया जाना है. ऐसे में सभी खाद्यान्नों का बाजार शुल्क अलग-अलग होगा. कृषि मंत्री श्री बादल और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि बाजार शुल्क से संबंधित नियमावली तैयार करने के पहले किसानों व्यवसायियों और मंडियों से जुड़े प्रतिनिधियों की राय लेगी. उसके बाद बाजार शुल्क से संबंधित नियमावली को लागू किया जायेगा।

चेंबर सचिव प्रितम गाडिया ने बताया की एफ.जे. सी. सी. आइ.के निर्देश मे खाद्यान्न व्यवसायी के बंद को वापस लिया गया,जिसके आलोक मे आज गोड्डा के सभी प्रतिष्ठान खुले रहे।
सचिव श्री गाडिया ने मिडिया के लोगो का धन्यवाद देते हुए कहा की अगर मिडिया का सहयोग नहीं मिला होता तो इस आंदोलन को धार नहीं मिलती।
प्रतिष्ठान खुलते हीबाजर मे रौनक लौटी और आज सभी व्यापारियों ने अच्छा खासा व्यपार किया।

मंडी टैक्स कलेक्शन की प्रणाली होगी सरल
सचिव विनय कुमार चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बाजार शुल्क कलेक्शन की प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के माध्यम से सरल बनाया जायेगा. मंडी टैक्स कलेक्शन सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी होगा और कारोबारियों को इसे लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
बंद को सफल बनाने में मुकेश भगत,निशांत शर्मा,धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार,चंदन कुमार,मुकेश बर्णवाल, राजेश कुमार,रमेश बजाज, प्रमोद साह, बसंत राउत,सुभाष कुमार माल, मुकेश बजाज, सोनू बजाज, अमित कुमार, मिथिलेश झा, पिंटू कुमार, ज्योतिष कुमार, संतोष मंडल, ललित बजाज,अंशु भगत,गौतम टेकरीवाल,मनिष भावसिंहका,कपिल भगत,मो. शाहजहां,मनिष बजाज, शुभकरण भगत, रितेश कुमार साह, विनय परशुरामका,पीयूष मंडल, हीरालाल मंडल,विकास कुमार,राकेश अग्रवाल,प्रविण कुमार,पंकज अग्रवाल मनोज साह गणेश सिंह,प्रमोद साह,सत्यनारायण मोदी,नलिन बर्णवाल,प्रदिप भावसिंहका,मिथलेश झा आदि
अनेक सदस्यों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here