
रांची: आज सुबह ही झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें हाल ही में उनको स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए उन्हे रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कर ले जाया गया था.
वहीं उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही शिक्षा मंत्री का निधन हो गया. बता दें पिछले कई दिनों से झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहें है. अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें पारस हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और चेन्नई जाकर जांच कराने की सलाह दी.
इसके बाद उनके स्वास्थ को देखते हुए विशेष विमान से उन्हें चेन्नई ले जाया गया था. 14 मार्च से ही मंत्री चेन्नई के अस्पताल में इलाजरत थे वहीं उनके निधक की खबर सुनकर झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है.
