झारखंड के कांग्रेस विधायकों पर शीर्ष नेताओं की पकड़ नहीं,राजीव रंजन भगत।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701

झारखंड के विधायकों के पास से बंगाल में भारी मात्रा में नकदी मिलने पर महागामा के प्रखर समाजसेवी राजीव रंजन भगत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी झारखंड और बंगाल में सत्ता पक्ष के कुछ नेता पैसा – पैसा खेल रहे हैं.

झारखंड के कांग्रेस विधायकों पर शीर्ष नेताओं की पकड़ नहीं है और झारखंड में गठबंधन में भी मेल नहीं है, कोई दल पूवॅ तो कोई दल पश्चिम की ओर चल रहा है. मंत्री पर प्राथमिकी दजॅ होने के बाद भी पद पर हैं, ऐसे में नैतिकता की बात संबंधित दल कैसे करेगी?

विधायक पं बंगाल में बीना बाडीगाडॅ के क्यों घुम रहे थे कांग्रेस आलाकमान को बतानी चाहिए. श्री भगत ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बेमेल गठबंधन से झारखंड में लोकतंत्र कलंकित हो रहा है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here