
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के जोगिया सडक के किनारे विशाल आम का सुखे पेड़ दें रहा है किसी हादसे का संकेत।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को जोगिया के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ और वन विभाग से सुखे आम का के विशाल पेड़ को हटाने की मांग किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सुखै पेड़ की टहनी गिरने से की राहगीर घायल हो चुके हैं।अगर समय रहते सुखे आम के पेड़ को नहीं हटाया और गया तो आने वाले समय में किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों में जयप्रकाश मंडल,प्रदीप मंडल,भेज मंडल, सत्यनारायण मंडल, रोहित दास आदि ग्रामीणों ने सीओ ,वन विभाग से सुखे आम पेड़ को हटवाने की पुरजोर मांग किया है।
