
Godda: जन औषधि दिवस सप्ताह के दूसरे दिन मातृत्व शक्ति सम्मान /स्वाभिमान के तहत शहरी क्षेत्र गोड्डा के वार्ड नंबर -04 के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सिन्धु कुमारी एवं ए एन एम अलबिना सोरेन के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जैनरिक दवा के उपलब्धता एवं फ़ायदे के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी ।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत बीटीटी प्रह्लाद कुमार के द्वारा बताया गया कि आज के कार्यक्रम में सभी महिलाओं को आई एफ ए टेबलेट,जिंक,विटामिन ए,कैल्सियम टैबलेट, ओ आर एस पैकेट आदि दवा का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर एएनएम वीणा कुमारी ,सेविका सिन्धु कुमारी बीटीटी बेबी कुमारी एवं वार्ड की दर्जनों महिला शामिल थी।
