रांची | झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म जमा करने की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी गई है। बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक फॉर्म जमा होगा। वही विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक फॉर्म जमा होगा।
एग्जाम फॉर्म झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा। मैट्रिक की परीक्षा फरवरी माह से शुरू होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी हो रही है। बताते चले की मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र शामिल होते हैं।
">