जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।।


आज दिनांक 13.09.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संबंधित केंद्र अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि दिनांक 21 एवं 22 सितंबर 2024 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 16 केंद्रों में यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी, पेयजल बिजली, शौचालय के समुचित प्रबंध को लेकर संबंधित संबंधित केंद्र अधीक्षक के साथ विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जेएसएससी के द्वारा दिए गए नियमों का अनुपालन संबंधित अधिकारियों के द्वारा किए जाएं, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके।

उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह केन्द्र ऑर्जवर, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें एवं आयोग द्वारा प्राप्त दिशानिर्देश के आलोक में अक्षरशः अनुपालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण करते हुए निष्पक्ष, शांति पूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही केन्द्राधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से विहित प्रपत्र में खैरियत प्रतिवेदन देंगें। परीक्षा केन्द्र में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी केन्द्राधीक्षक एवं स्टैटिक दण्डाधिकारी सह केन्द्र ऑब्जर्वर की होगी।

सभी परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पूर्व जिला कोषागार, गोड्डा से केन्द्र कोड के साथ चिन्हित सीलबंद पैकेट / बॉक्सों में परीक्षा सामग्रियों को प्राप्त कर परीक्षा के पूर्व संबंधित केन्द्राधीक्षक को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगें। परीक्षा समाप्ति के उपरांत सील्ड व्यवहृत उत्तर पुस्तिका एवं संबंधित आवश्यक परीक्षा सामाग्रियों को उसी दिन संबंधित परीक्षा केन्द्र से प्राप्त कर जिला कोषागार, गोड्डा में जमा करना सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा अनिमेष नैथानी, अपर समाहर्ता ,गोड्डा विनय कुमार मिश्र, भू -अर्जन पदाधिकारी गोड्डा रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, गोड्डा मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा कंचन कुमारी भुदोलिया, संबंधित प्रखंड़ो के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सेंटर्स सुपरीटेंडेंट, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here