
◆ जिले के सभी परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किए जाएं।:- उपायुक्त गोड्डा
◆ सभी केंद्र अधीक्षक सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, बेंच डेस्क, दिव्यांग छात्रों की बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे – उपायुक्त गोड्डा
◆ विभागीय निर्देश के अनुरूप परीक्षा संचालन करने का दिया निर्देश । जिले में मैट्रिक के लिए 41 एवं इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए है 16 परीक्षा केन्द्र।
■ मैट्रिक में 16,354 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 11,027 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
आज दिनांक 27.02.2023 डीआरडीए स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त महोदय गोड्डा के द्वारा आगामी 14 मार्च 2023 से शुरू हो रहे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए केन्द्रों के बारे जानकारी ली गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्री सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 41 एवं इंटरमीडियट के लिए कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में जिले के 16,354 एवं इंटरमीडियट की परीक्षा में 11,027 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त के द्वारा जिले में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त ढंग से कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि परीक्षा हेतु प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में उपायुक्त महोदय के द्वारा परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
माध्यमिक परीक्षा-2022 की परीक्षा 9:45 बजे पूर्वाह्न से 01:05 बजे अपराह्न तक होगी,जिसके लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ हो जाएगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2023 की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:20 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी जिसके लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 1:15 बजे अपराह्न से प्रारंभ होगा। ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक परीक्षा-2023 दिनांक 14.03.2023 से 03.04.2023 तक आयोजित होगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) – 2023 दिनांक 14.03.2023 से 05.04.2023 तक आयोजित होगी।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानियां, जिला नजारत उप समाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , केंद्र अधीक्षक,सहित शिक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
