
गोड्डा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा आवासीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।उपायुक्त ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलेवासी शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए भी निरतर प्रयासरत रहे।
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास एवं आरक्षी केंद्र गोड्डा में पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर महोदय ने जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को बनाए रखने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे।
इस मौके पर जिला परिषद गोड्डा, जिला परिषद अध्यक्ष, DRDA गोड्डा में उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा के द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।
वहीं इस मौके पर उपायुक्त गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा के मेला मैदान, गोड्डा गेट के सामने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में डॉ० अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, शहीद स्मारक पर गाँधी जी एवं जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कारगिल चौक स्थित सिद्धु कान्हू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पोस्ट ऑफिस चौक के पास चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।
