
आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त , गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिले में मोटरसाईकिल / साईकिल के माध्यम से दिनदहाड़े कोयले की अवैध ढुलाई के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए उपायुक्त गोड्डा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निदेश दिया गया कि कोयले के अवैध उत्खनन एवं ढुलाई में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहनों को पकड़े। कोयले का उत्खनन एवं दुलाई संसाधनों की चोरी का मामला है।
जीतपुर, डांगापाड़ा. सिमलींग आदि स्थानों पर कोयले के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की समस्या अत्यंत गंभीर है। साथ ही बालू, गिट्टी, पत्थरों की जिले की सीमा पर स्थित स्थानों से प्रवेश एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु बनाए गए चेकपोस्टों के माध्यम से निगरानी को बढ़ाने और देर रात में सघन जाँच अभियान चलाने का निर्देश खनन परिवहन एवं पुलिस से जुड़े पदाधिकारियों को दिया गया।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने -अपने क्षेत्र में अंचल पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर नियंत्रण लगाते हुए इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा / महागामा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा / महागामा, विभिन्न अंचलों के अंचल पदाधिकारी, विभिन्न थानों से आये थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
