सुंदरपहाड़ी ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोड्डा के तहत विधिक सेवा सशक्तिकरण केम्प सह विकास मेला का आयोजन सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड परिषर में बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी एवं सीओ रविकिशोर राम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव गोड्डा एवं पैनल अधिवक्ता अजित कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुबल मण्डल, बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, बिनोद मुर्मू द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस शिविर में उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में सीजीयम गोड्डा श्री अर्जुन साव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है कि विकास के सभी बंद ताले खोले जा सकते है। आर्थिक रूप से कमजोर ब्यक्तियों के लिए शुलभ एवं निःशुल्क न्याय प्राप्त करने के लिए उनके मामला में पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही डायन प्रथा , बालविवाह प्रथा, दहेज प्रथा, मानव तस्करी,महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा आदि के विषय मे कानूनी जानकारियां उन्होंने विस्तार से दिया।
वही शिविर में मनरेगा, स्वास्थ्य, पशुपालन, पेंशन, जनवितरण प्रणाली,आवास, बालविकास आदि के स्टॉल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। उधर शिविर में उपस्थित महिला समूह समेत आमलोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सुबल मंडल, बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं समेत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , दिब्यानग जन , विरिध नागरिक, महिलाए, बच्चों एवं अन्य लोगो के सशक्तिकरण से सम्बंधित कार्य और अधिकार के विषय मे जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक किया।
साथ ही शिविर में सीजीयम श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र,संकुल संगठन क्लस्टर चंदना को लैपटॉप,आरएफ 32 समूह को चार लाख अस्सी हजार का चेक प्रदान, बालविकास से लक्ष्मी लाडली योजना का राष्ट्रीय बचत पत्र, लाभुको के बीच मनरेगा जॉब कार्ड, दिब्यान ट्राय साइकिल आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पीएलभी धन्यजय कुमार,जायसवाल माँझी समेत एमओ सत्यम कुमार,थाना प्रभारी परवीन कुमार मोदी सुंदरपहाड़ी बालविकास पर्यवेक्षिका, अंचलकर्मी, परखण्डकर्मी सहित जनप्रतिनिधि , आमजनता व महिला समूह आदि ने भाग लिया।