समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा आगामी DISHA की आयोजित होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श की गई।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उठाए जाने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।बैठक में महोदय के द्वारा क्रमशः स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग,जिला आपूर्ति विभाग, जिला कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत विभाग, केसीसी लोन, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व, रेलवे,सिंचाई समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से आगामी बैठक की तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की गई ।महोदय के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से केसीसी लोन, खाद बीज वितरण, ऋण माफी को लेकर चर्चा की गई।
तथा लाभान्वित लाभुकों की प्रॉपर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आगामी दिशा की बैठक में उठाए जाने वाले मुख्य बिंदुओं के संदर्भ में संबंधित विभाग द्वारा किए गए कार्यों की विवरणी तैयार कर रिपोर्ट डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन विभागों की ओर से अभी तक आगामी दिशा की बैठक में उठाए जाने वाले बिंदुओं की विवरणी अभी तक तक नहीं दिया गया है। संबंधित विभाग के द्वारा जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जाएं।
बैठक में उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा, प्रभारी अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती कुमुदिनी टूडू, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री मनोज कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी गोड्डा श्री सुजीत कुमार सिंह ,समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ , जिला कृषि पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सिन्हा ,एलडीएम गोड्डा श्री नरेंद्र कुमार ,नीति आयोग की टीम ,सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।