जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह।।


जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तहत सोमवार को समारोह के चौथी शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य अमरेन्द्र सिंह “बिट्टु” एवं सिपुल कुमार दुबे ने किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, जिला खेलकूद एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क एवं कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 गौतम रवि कपूर, परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, डॉन बोस्को निदेशक अमित राय व अनिल कुमार झा के अलावा आयोजन समिति सदस्यों में सुरजीत झा, दिलीप तिवारी,

मनीष कुमार सिंह, शाहीन खान, नवल बिहारी झा, ओम प्रकाश शुक्ला, सुनील मित्रा, अबुल कलाम आजाद, मो. इस्लाम, अमरेन्द्र सिंह, मो.असलम परवेज, धर्मेंद्र कुमार एवं संगीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान डॉलफिन डांस एकेडमी, गुरुकुल डांस एकेडमी, भारत-भारती पब्लिक स्कूल, रायना पब्लिक स्कूल, एस. आर. पब्लिक स्कूल, बेथेल मिशन स्कूल, कस्तुरबा विद्यालय बोआरीजोर-पथरगामा-ठाकुर गंगटी व महागामा, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय,

सरगम, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, नेशनल स्टडी सेन्टर एवं मधुस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन एवं अभिनय की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा।

इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बापू के प्रिय सर्वधर्म समभाव पर आधारित भजन “रघुपति राघव राजा राम” से हुआ। बापू की पुण्यतिथि पर अपराजिता रॉय की उक्त प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्रपिता को स्वर-श्रद्धांजलि दी गई।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here