जिला पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।।


उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22,2022-23 के दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लोगों को लाभ मुहैया कराने हेतु लाभुकों की सूची की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना लाभ दें ।
वहीं उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को समिति के लोगों से बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारी को योग्य लाभुकों का केटेगरी वाइज अनुमोदन हेतु सूची तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। प्रखण्डवार चयनित लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने एवं पशुपालन, जेएसएलपीएस विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इसके आलावे उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

उक्त बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी गोड्डा , जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here