
आज दिनांक 13.04.2023 को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्य एवं जन प्रतिनिधियों का अभिवादन हुआ। मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, गव्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग एवं वन विभाग के स्तर से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाई जा सके। जिला समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया, ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति एवं पोषाहार का जांच किया जा सके। बिजली विभाग के की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा बिजली के तारों को बदलने एवं विद्युत विभाग के द्वारा पंचायतवार सेमिनार लगाने के निर्देश दिए गए । जिले में पेयजल संकट को देखते हुए युद्ध स्तर पर चापानलों की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि 1365 चापानलों में नया पाईप बदलने की निविदा डी.एम.एफ.टी. मद से आमंत्रित की जा चुकी है। गव्य विकास विभाग के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, गोड्डा द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गाय वितरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया। विधायक प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि पथरगामा प्रखण्ड के पीपरा पंचायत में उद्यान विभाग द्वारा ओल के बीज का वितरण किया गया है, जिसमें 50 किलोग्राम के स्थान पर 30 किलोग्राम ही वितरित किया गया है।
मौके पर बैठक उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा , विधायक के प्रतिनिधिगण, जिला परिषद उपाध्यक्ष अन्नू कुमारी, पूर्णकला देवी, पूनम देवी, राघवेन्द्र सिंह, मो0 अरशद वहाब, रंजना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, गोड्डा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
