रामगढ़ रामजी साह
जिला परिषद दुमका टीम द्वारा शनिवार को ज़िला परिषद द्वारा रामगढ़ बाजार में पार्ट वन तथा पार्ट टू में बने मार्केट काम्प्लेक्स के आगे दर्जनों लोगों द्वारा अबैध रुप से झोपडी लगाकर दुकान लगाने तथा अतिक्रमण करने मामले में जिला परिषद टीम में ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल,जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शिव मंगल तिवारी ,रत्नाकर प्रकाश आदि ने मार्केट काम्प्लेक्स में हुए अतिक्रमण का औचक निरीक्षण किया तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदार दारो के जल्द अपने अपने झोपड़े,गुमटी को मार्केट काम्प्लेक्स के सामने से हटाने का निर्देश दिया ऐसा नहीं करने वाले दुकानदार दारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया गया।साथ ही लखनपुर रोड किनारे मार्केट काम्प्लेक्स के जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को भी जमीन खाली करने को कहा गया।
साथ ही जिला परिषद के जमीन डाक बंगला के पास अनाधिकृत रूप से सरकारी पीसीसी सड़क बनाने पर भी आपत्ति जताई गई तथा सड़क बनाने वाले पर जांच के बाद कार्यवाही का बात बताई गई।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद दुमका के पदाधिकारी को मार्केट काम्प्लेक्स पार्ट वन के कुछ दुकानदारों ने शिकायत किया था की मार्केट काम्प्लेक्स दुकान के आगे अनाधिकृत रूप से की छोटे छोटे दूकानदारो द्वारा शबजी चाट पकोड़े का दुकान लगाकर अतिक्रमण कर दिया जाता है
जिसके कारण जिला परिषद को भाड़ा देकर दुकान चलानेवाले दुकानदारों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ती है।मौके पर दर्जनों दुकानदारों के अलावा ज़िला परिषद के टीम मौजूद थे।