समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ,उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा एवं वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला परिषद के 24 सदस्यों के द्वारा क्रमशः वोटिंग कराई गई ,जिसमें श्रीमती बेवी देवी को 13 वोट, श्रीमती रंजना सिंह को 11 वोट प्राप्त हुआ।
इस प्रकार श्रीमती बेबी देवी को जिला परिषद अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके बाद उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी को जिला परिषद अध्यक्ष पद के गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल टूडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला परिषद के सदस्य एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।