
Godda: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गोड्डा द्वारा रोजगार मेला का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र मंडल के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 16 निजी क्षेत्र की कम्पनियां लगभग 2500 रिक्ति के साथ सम्मिलित हुए जिसमें बाहर की कम्पनियों समेत अधिक संख्या में यहां के स्थानीय कंपनियां शामिल हुई,
जिसमें SBI Life, Godda, M/s Tekriwal Motors, Godda, M/s Tekriwal Tractors Pvt Ltd. Godda, Aamdhani Pvt. Ltd, Satya Micro Capital Ltd., KUPARA TALENT SOLUTIONS PVT, DISHA Public School, Godda, Jobs4you & Dev education, Raj Security and Training Centre Ranchi, इत्यादि कम्पनियों की नाम उल्लेखनीय है। बताते चले की इस रोजगार मेले में करीब 750 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
मौके पर मौजूद अनुमण्डल पदाधिकारी गोड्डा, मनोज कुमार ने बताया कि जिला नियोजनालय के द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है ताकि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे, योग्यता प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरियां मिल सके, यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री पद्मा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 243 अभ्यर्थियों का चयन उनके योग्यता अनुसार किया गया है तथा Shortlisted अभ्यर्थियों की संख्या 549 रहीं।
इस मौके पर रौशन कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोड्डा, संजय आनंद श्रम अधीक्षक, गोड्डा उपस्थित रहे।
