
Godda: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस दौरान सर्वप्रथम सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सदर अस्पताल के कायाकल्प के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लिया। पूर्व में दिए निर्देशों में मुख्यतः सदर अस्पताल के चारो ओर सौंदर्यीकरण, ऑपेरशन थियेटर एवं वार्ड में तय मानकों के आधार पर अच्छे लाइट, साइनेज बोर्ड, पार्किंग, नर्सिंग स्टेशन, पेयजल, ऑपेरशन थियेटर एवं लेबर रूम समेत अन्य की जानकारी लिया।
मौके पर उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा सहायक अभियंता भवन निर्माण को कई आवश्यक निर्देश दिए गए और भवन निर्माण से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंड के अधीन एचएससी वार एचएमआईएस डाटा का मूल्यांकन कर गेप एनेलाइसेस कर योजनाओं का निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत मलेरिया के मरीज की भी जानकारी ली संबंधित चिकित्सक को उपायुक्त ने टेस्टिंग किट के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में तेज बुखार वाले मरीज की मलेरिया जांच के निर्देश दिए गए ।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 अनंत कुमार झा , डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट , सहायक अभियंता, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।
