
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया।
गोड्डा:आज दिनांक 24.12.2024 को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा आशीष कुमार ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी,गोड्डा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा। नए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि सभी मिलकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए लोगों को जागरूक और सशक्त बनाया जाएगा। प्रशासनिक क्रियाकलापों, बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी आमजनों तक प्रेस मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर गांवों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जनसंपर्क का दायरा बढ़ाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए मीडिया के माध्यम से सभी सूचनाएं जनता के साथ साझा की जाएगी।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
