जिला कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन हेतु बैठक आयोजित की गई।।


समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जिला कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन हेतु बैठक आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के key performance indicator पर प्रकाश डाला गया।

उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यकलापों पर विशेष ध्यान दिया जाए ,ताकि शिक्षा के स्तर में वृद्धि लाई जा सके।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वर्तमान युग तकनीक का युग है। इस युग में लोगों को साक्षर होना अतिआवश्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साक्षर करने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही साथ इस दौरान साक्षरता केंद्र का संचालन किया जाएगा।

साक्षरता केंद्रों का बेहतर संचालन के लिए पंचायत स्तर पर केंद्रों व अनुश्रवण और प्रखंड से जिला स्तर पर अनुश्रवण मॉनिटरिंग टीम का गठन किया जाएगा केंद्रों पर नहीं पहुंचने वाले असाक्षरों को घर-घर जाकर उन्हें केंद्र पर पहुंचने के लिए समिति के लोग के द्वारा प्रेरित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर साक्षरता समिति का पुनर्गठन कर असाक्षरों को सर्वे करने का निर्देश दिया गया ,साथ ही जिला स्तर पर भी समिति का पुनर्गठन करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 प्लस आयु वर्ग के असाक्षरों को अंक व अक्षर का ज्ञान सहित जीवन कौशल विकास ,बुनियादी शिक्षा ,कानूनी एवं डिजिटल शिक्षा सहित सतत शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम वर्ष 2027 तक संचालित किया जाएगा। इस वर्ष 2023 में 9000 महिला/पुरुषों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए 900 स्वयंसेवक शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा, जिनका 45 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस कार्य के लिए विशेष दायित्व सौंपा गया है।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा सुशील कुमार, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here