जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।।


आज दिनांक 06.09.2023 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री (डीएलसीसी) एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा पिछली बैठक की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा मुख्य बिंदुओं यथा:-जिले में कार्यरत बैंकों के CD Ratio पर समीक्षा ,वार्षिक ऋण योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा ,PM-किसान लाभुकों के केसीसी संतृप्तीकरण के स्थिति की समीक्षा, MSME योजना के अंतर्गत विशेष रूप से चर्चा,PMEGP योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण की समीक्षा, स्वयं सहायता समूह ( SHG) का क्रेडिट लिंकेज ,पी.एम. स्वनिधि योजना के उपलब्धि पर चर्चा ,नाबार्ड के द्वारा विकासात्मक कार्यों के ऊपर चर्चा , PMJDY, PMSBY, PMJJBY तथा APY के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा FPOs के क्रेडिट लिंकेज से संबंधी समीक्षा,ऋण वसूली, पीएम किसान लाभुकों का KCC से संतृप्तिकरण पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त के द्वारा ऐजुकेशन लोन के संबंध में सभी संबंधित बैंक अधिकारियों से विचार विमर्श की गई।
साथ ही साथ विभिन्न कॉलेज कैंपस में कैंप लगाने की निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक संख्या में गरीब एवं असहाय बच्चों को लोन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
आरसेटी के डायरेक्टर को निदेश दिए गए कि अपने विभागों के अंतर्गत चलाए जा रहे ट्रेडो में रोजगार से संबंधित ट्रेडो का संचालन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार कर सके ।

मौके पर उपस्थित एलडीएम गोड्डा , चंदन कुमार चौहान, RBI राँची के प्रबंधक सन्नी श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड नूतन राज एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here