जामा थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान।।

जामा, दुमका–जामा प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय जामा बालक के छात्र छात्राओं द्वारा सोमवार जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पर अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गयी।जिसमें जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और अपने सगे संबंधियों , अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया । जिसमें इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने स्लोगन में सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, हेलमेट पहनकर बाइक चलाना, बाइक चलाते फोन पर बात नहीं करना ,ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करना, आदि स्लोगन नारे से आम लोगों को जागरूक किया गया।

साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन करने हेतु आम जनता से अपील किया। इस दौरान जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने आम लोगों को बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सेफ्टी वाहन चलाने से दुर्घटनाएं नहीं घटेगी और सुरक्षित रहकर आदमी की जान बच सकती है। और दुर्घटना से होने वाली क्षति को रोका जा सकता है।

इस मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार एसआई रविशंकर सिंह एसआई अर्जुन यादव सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here