
शनि कुंभ राशि में:मार्च 2025 तक मकर, कुंभ, मीन राशि वालों पर रहेगी साढ़ेसाती; कर्क और वृश्चिक राशि पर होगी ढय्या
17 जनवरी, मंगलवार को शनि अपनी ही राशि यानी कुंभ में आ जाएगा। जो कि 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेगा। इस पर ज्योतिषियों का कहना है कि अगले 26 महीनों तक मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती रहेगी। वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों पर ढय्या रहेगी।
इनके अलावा बाकी राशियों पर भी शनि का पूरा प्रभाव रहेगा। जिससे मेहनतकश लोगों को जहां सम्मान मिलेगा, वहीं गलत काम करने वाले लोगों में डर बढ़ेगा।
इस साल शनि देव 5 फरवरी से 10 मार्च तक सूर्य के नजदीक होने से अस्त रहेंगे। इन 33 दिनों में शनि अशुभ असर कम हो जाएगा। इसके बाद 17 जून से 4 नवंबर तक ये वक्री यानी टेढ़ी चाल से चलेंगे। इन 140 दिनों तक शनि का शुभ प्रभाव बढ़ेगा।
