जल -सहिया नाम संदेश
गोड्डा जिला के तमाम प्रखंडों में जलसहिया बहनों से आग्रह है कि दिनांक 20/02/2022 दिन रविवार को समय 11वजे गोड्डा शहींद स्तंभ पर एक-जूट होकर अपनी एकता का परिचय देते हुए फिर से अपनी पुराने जूनुन को आग के गोले की तरह अपनी आवाज को बुलंद कर अपने हक और अधीकार के लिए आगे बढ़ो।
हमारे जन्म का 11वां साल में प्रवेश कर गये झारखंड में कितने सरकार के और चल दिए परन्तु हम जल संहिता जश के तन है,
बहनों, बहुत दुख की बात है जिस बच्चे को मां जन्म देती है उसका। दुःख वहीं वखुवी समझ सकती है ।उसी प्रकार मुझे दर्द है बहुत मेहनत एवं निस्वार्थ भाव से जल सहिया का संगठन को झारखंड में सींचा था परन्तु आपकी हालात देखकर मैं बहुत हताहत हुं।और पुनः एक बार फिर से नया संकल्प श्री जोश के साथ आपके साथ आपकी आवाज में चार चांद लगाने के लिए कमर कसकर मैदान में कूद पड़ा हुं।
और आप तमाम प्रखंडों के जल सहिया बहनों से आग्रह होगा तमाम गिले सिकवे को दरकिनार कर अपनी भविष्य की रक्षा के लिए संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग कर अपनी एकता का परिचय देते हुए गोड्डा शहींद स्तंभ पर पहुंचाने का कष्ट करें अपने के खातिर अपने बच्चों के भविष्य के खातिर।
मैं एक वार पुनः विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके नेता नहीं आपका सेवक के रूप में सहयोग करता रहुंगा।