जल संकट से निपटने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।।

जल संकट से निपटने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।
Godda: समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त के द्वारा ओडीएफ प्लस के अंतर्गत जिले में एस्पायरिंग,राइजिंग व मॉडल तीनों श्रेणी के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की जानकारी लेते हुए बेहतर कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का सतत अनुश्रवण करने ,ग्राम स्तर पर स्वच्छता और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तरीय कार्य योजना तैयार करने, फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने, 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज, मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण करने, गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने , जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने , ग्रीष्म ऋतु के परिप्रेक्ष्य में पेयजल की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी करने, चापाकल मरम्मती टीम बनाकर सक्रिय मोड में कार्य करने, जल वितरण का उचित प्रबंधन करने, जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने, जलापूर्ति हेतु आवश्यक संसाधन तैयार रखने एवं जल संकट से निपटने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।

मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा ,ज़िला समन्वयक जेजेएम शत्रुघ्न, ज़फर, जिला समन्वयक SBM संजीव रंजन, कनीय अभियंता आदित्य, सुमन्त, रूपेश, अभिषेक, चाँद हेम्ब्रम, मनोज पूर्वे, गुलशन,शनाउल्ला एवं इफ्तिकार सहित कार्यालय कर्मिंगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here