जलमिनार एवं चापाकल खराब रहने से ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट हो गया है।।

जलमिनार एवं चापाकल खराब रहने से ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट हो गया है।।

सुंदरपहाड़ी(प्रखण्ड के बड़ा सिंदरी पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलैपङा पहाड़िया टोला में एक महीना से जलमिनार एवं चापाकल खराब रहने से ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट हो गया है।

ग्रामीण सोनिया पहाड़िया,दुर्गा पहाड़िया,लोकनाथ पहाड़िया,जॉन पहाड़िया,सुनील पहाड़िया,बैजनाथ पहाड़िया,चारलिश पहाड़िया,चांदू पहाड़िया,चमरा पहाड़िया,चन्द्रशेखर एवं दिलीप पहाड़िया आदि ने बताया कि तिलैपङा पहाड़िया टोला में 42 घर है जिसका आबादी करीब 130 है जिसमे पहाड़िया परिवार रहते है।पूरा गांव दो चापाकल औऱ एक जलमिनार पर निर्भर है जो एक महीना से जलमीनार ओर एक चलकल खराब है जिससे ग्रामीण झरना का पानी पीने को मजबूर है।

बताया जाता है कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा द्वारा सोलर आधारित पाईप जलापूर्ति योजना (कल्याण मद से निर्मित)400 लीटर क्षमता वाला टँकी टु एच पी सोलर समरसेबुल डी सी पम्प मोटर से चलता था जो खराब हो जाने से ग्रामीणों को पीने का नहाने का घोर संकट हो गया है।फिलहाल वर्षात के मौसम में ग्रामीण झरना का खुला आसमान वाला झरना का पानी पीने को विवश है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here