जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 के दौरान श्री माता वैष्णों देवी सीट भी काफी चर्चा में रही है। रियासी शहर में आने वाली इस सीट पर कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर थी। वहीं आज जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णों देवी से किसकी जीत होगी? यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक हैं। अभी की काउंटिंग में श्री माता वैष्णों में BJP आगे चल रही रही है। BJP के बलदेव राज शर्मा 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
रियासी की नई सीट
बता दें कि जम्मू कश्मीर की यह सीट बिल्कुल नई है। जी हां, पहले श्री माता वैष्णों देवी की सीट रियासी विधानसभा का हिस्सा थी। मगर परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के गठन के बाद रियासी जिले में नई विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। श्री माता वैष्णों देवी सीट को रियासी से अलग कर दिया गया। तो आइए देखते हैं इस ऐतिहासित सीट का पहला विजेता कौन बनने वाला है?
कितने उम्मीदवार मैदान में?
श्री माता वैष्णों देवी सीट पर भी सभी पार्टियों के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन (NCP+) ने कांग्रेस नेता भूपिंदर जामवाल को यहां से टिकट दिया था। वहीं बीजेपी की तरफ से बलदेव राज शर्मा (Baldev Raj Sharma’s prospects in this key seat, results shortly) चुनावी मैदान में थे। इसके अलावा पीडीपी ने प्रताप कृष्ण शर्मा को इस सीट से अपना चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही बंसी लाल, जुगल किशोर, राज कुमार और शाम सिंह जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी इस सीट से ताल ठोंकी है।