जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।।


Godda:झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो एवं जिला कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता ने कहा कि योग्य किसानों तक कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी पहुंचे इस संबंध में जनजागरूकता रथ को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है। कृषि ऋण माफी संबंधित इसकी संपूर्ण जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जाएगी ताकि वे ससमय अपना E-KYC करवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें ।

जागरूकता वाहन जिले के सभी 09 प्रखंडों के गांवों में जाकर किसानों को योजना की जानकारी देगी

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
E-KYC औपचारिकताओं के लिए किसानों को अपने स्थानीय प्रज्ञा केंद्र पर जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसान भाई ,बहने अपना राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड पासबुक,मोबाइल और आधार कार्ड ले जाएं और E-KYC करवाएं।

मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गोड्डा मुकेश कुमार, जिला कृषि कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here