जन्म मृत्यु निबंधन अभियान को लेकर एएनएम के साथ हुई बैठक दिया गया की दिशा निर्देश।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ सीएचसी सभागार में शुक्रवार को सीएचसी स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार तथा प्रख़ंड सांख्यिकी पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रुप से सभी पंचायतों के एएनएम के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया।
बैठक में जन्म मृत्यु निबंधन अभियान को लेकर किया गया।ज्ञात हो कि यह अभियान विगत 14जुलाई से आगामी 14 अगस्त 2023 तक चलेगा। ज्ञात हो कि कोरोना काल 2020 में बच्चों का जन्म मृत्यु निबंधन नहीं हो पाया था
बैठक में कोरोना काल से अब तक बच्चे का जन्म मृत्यु का निबंधन अभियान चलाकर साईटिपिकेट बनाया जा रहा है जो आगामी 14 अगस्त तक इस अभियान का समापन होगा।साथ ही सभी एएनएम को निर्देशित किया गया कि हेल्थ सेंटर में जो भी डिलिवरी हुआ है उस बच्चे का निबंधन पंजी में भरकर जमा करना है।मौके पर सभी पंचायतों के एएनएम मौजूद थे।