जनमानस को जागरूक करने के लिए केंडल मार्च का आयोजन।।


आज दिनांक 28.01.2023 को जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय से पीसीपीएनडी टी एक्ट के तहत सेव द गर्ल चाइल्ड कैम्पेन के क्रम में समाज मे लड़कियों के महत्व पर सघन जागरूकता कार्यक्रम के तहत केंडल मार्च का आयोजन ,जनमानस को जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से कारगिल चोक से होते हुए अशोक स्तंभ तक रैली का आयोजन किया गया।
रैली में स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया जैसे बेटी को मत समझो भार, जीवन का है यह आधार ।
बेटी नही तो बहु कहाँ से लाओगे,गर्भ में बेटी करे पुकार ,जिन है मेरा अधिकार। बेटी है तो कल है बेटी को अधिकार दो,बेटे जैसा प्यार दो। जिसे सिविल सर्जन डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा झंडी दिखा के रवाना किया इस मौके पे परिवार नियोजन नोडल पदाधिकारी डॉ0 पी एन दर्वे ने कहा कि गर्भ में लिंग परीक्षण जांच के बाद बालिका शिशु को हटाना कन्या भ्रूण हत्या है कन्या भ्रूण या कोई भी लिंग परीक्षण भारत में गैर कानूनी है।
माता-पिता लड़की को बोझ मानते हैं क्योंकि उन्हें लड़की की शादी में दहेज के रूप में एक बड़ी कीमत चुकानी होती है, लड़की को बोझ समझने की एक मुख्य वजह लोगों की अशिक्षा असुरक्षा और गरीबी है, भ्रूण हत्या का कारण पुरुषवादी भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति निम्न होना है ।लिंग परीक्षण को हटाने ,दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए महिलाओं को सशक्त होना चाहिए तकनीकी उन्नति ने भी कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा दिया है आम लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता कार्यक्रम होना चाहिए ।
इस मौके पे जिला कार्यक्रम प्रबंधक लोरेंट्स ट्रिकी,डी डी एम धर्मेंद्र कुमार ,जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, डी पी सी ,पिरामल से विक्रांत जी ,बी टी टी प्रह्लाद कुमार एवं शहर की सभी सहिया और किशोरियों ने भाग लिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here