जनता दल यू महागामा की एक दिवसीय बैठक।।


प्रखंड जनता दल यू महागामा की एक दिवसीय बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद के अध्यक्षता में राजमहल हाउस में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू अध्यक्ष चंद्रधर कुमार सिंह चुन्नू उपस्थित हुए

बैठक में मुख्य रूप से ईसीएल कोल माइंस में अनियमितता बतरने हेतु जैसे पानी माइंस में 24 घंटा पानी बरर्बाद होता है ना पानी पीने का काम आता है ग्रामीणों को न सिंचाई में काम आता है किसानों को सिर्फ बरर्बाद होता है

ईसीएल से 2 किलोमीटर दूरी पर जो विकास कार्य करना है वह काम पहले ईसीएल से होता आ रहा है जैसे रोड नाला जंगल साफ सफाई रिपेयरिंग कब्रिस्तान रिपेयरिंग एवं समसान की साफ-सफाई जैसे तेतरिया महागामा बलिया मोहनपुर खदाहारा माल चितरकोटी केंदुआ नीमा काला सी एच पी कंपनी से सटे जो विकास किया जा रहा है

लेकिन आज सिविल इंजीनियर सारा काम को रोक दिया गया है अपनी मनमानी ढंग से राजमहल कॉल परियोजना अंतर्गत कार्य कंपनी में 75 परसेंट स्थानीय युवाओं को रोजगार दें स्थानीय संविदा कर्मी के द्वारा ही संविदा कार्य कराने की उपलब्धि हो

स्थानीय संविदा कार्यों में भू दाताओं को ही प्राथमिकता देने की कृपा किया जाय राजमहल परियोजना द्वारा सीएसआर किस प्रखंड एवं जिला में किया गया इसका सूची उपलब्ध कराएं एफएम द्वारा बीसी दिया जाता है

जो एफएम का सारा पावर सिविल इंजीनियर अपने पास रख कर मनमानी ढंग से बीसी करता है जो आज तक किसी कोल माइंस में नहीं हुआ है या मनमानी रवैया कर रहे हैं मैं पत्रकार द्वारा राजमहल परियोजना के जीएमआईसी एवं हेडक्वार्टर डायरेक्टर सीएमडी और चेयरमैन एवं केंद्र सरकार कॉल मंत्री को अवगत कराना चाहता हूं कि योजना वर्ष 2021 2022 एवं 2023 योजनाओं का विजिलेंस द्वारा जांच कराया जाए

जैसे कि सीएसआर फंड रिवेन्यू एवं कैपिटल फंड का जो राशि किस किस योजना में दिया गया इसकी जांच हो 20 दिनों का अंदर इसमें जांच नहीं किया गया तो जनता दल यू परिवार राजमहल परियोजना गेट के समक्ष धरना देने के लिए बाध्य होंगे

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रंजन शुक्ला नेता राजेश ओझा मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार दास प्रकाश मंडल मोहम्मद मुस्लिम नूर मोहम्मद मोहम्मद तनवीर मोहम्मद ताहिर आस मोहम्मद अंसारी मोहम्मद कयूम मुहर्रम अंसारी असलम अंसारी नसीम अंसारी मोहम्मद ताहिर प्रकाश महतो आदि सभी कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here