
जनता दरबार में कुल 67 आवेदन प्राप्त; 11 आवेदन का त्वरित निस्पादन।।
Dumka:उपायुक्त दुमका के आदेशानुसार मंगलवार को बीडीओ डॉ विवेक किशोर के अध्यक्षता में प्रखंड सभागार जामा में जनता दरबार का आयोजन किया गया| जनता दरबार में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक मौजूद रहे। जनता दरबार कार्यक्रम में बीपीएल सत्यापन, अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना, पारिवारिक पेंशन योजना, विधिक लंबित पेंशन, परिवाद आदि समस्याओं से संबंधित कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए| जिनमें तत्काल सुनवाई करते हुए कुल 11 आवेदन का त्वरित निस्पादन किया गया।
इस मौके पर बीपीओ सीताराम मुर्मू , बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, एस आई मनोज कुमार सिंह,प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार, कार्यालय सहायक संजीव कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
