
गोड्डा स्थानीय माही पैलेस गंगटा के परिसर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जनऔषधि सप्ताह के छठे दिन जनआरोग्य मेला हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।कैंप की शुरुआत नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वेणु चौबे, राजीव मेहता, साहिल मेहरा, कमली मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रु राजीव मेहता ने बताया 01 मार्च से 7 मार्च 2023 तक चल रहे जन औषधि सप्ताह दिवस के अंतर्गत हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है,इसका मुख्य उद्देश्य है कि जेनरिक दवाओं का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाए।प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के तहत सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवंबर 2008 में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मा शूटिकल विभाग के द्वारा परियोजना की शुरुआत की गई थी।
श्रीमती वेणु चौबे ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के कवरेज का विस्तार करें ताकि दवाओं पर होने वाले खर्च को कम किया जा सके, इस तरह प्रति व्यक्ति उपचार की इकाई लागत को परिभाषित किया जा सके ।शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करे ताकि गुणवत्ता केवल उच्य कीमत का पर्याय ना हो ।
सभी उपचारात्मक सेवा में जहां भी आवश्यक हो कम उपचार लागत और आसान उपलब्धि के माध्यम से बेहतर सेवा स्वास्थ्य में सुधार करके जेनेरिक दवाओं की मांग पैदा करना कैंप में डॉ0 अजय आनंद पाठक के द्वारा मेला में आए सभी लाभार्थियों को जेनेरिक दवाओं के उपयोग एवं लाभ के बारे में बताया गया कि कुल 107 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया सहिया तरन्नुम खातून के द्वारा 16 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
मौके पर उपस्थित जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर वार्ड पार्षद कमली मुर्मू ,साहिल मेहरा समाज कल्याण संगठन के अमर चंद्रवंशी, एएनएम रूपम कुमारी रीना कुमारी मीरा कुमारी सहिया बबिता कुमारी ,मुसर्रत प्रवीण एवं शहरी नागरिक उपस्थित रहे।
