
जंगली बंदर दर्जनों ग्रामीणों को काटकर किया था घायल,वन विभाग पकड़ा जंगली बंदर को।
रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव में पिछले पांच दिनों से एक जंगली बंदर ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया था।वही ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को वन विभाग के वनरक्षी धनश्याम यादव,सुबल मुर्मू भुदेव चालक ,तथा राधेश्याम मलिक समेत चार सदस्यीय टीम लखनपुर गांव पहुंची
तथा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल जंगली बंदर को पकड़ा।वहीं वनरक्षी धनश्याम यादव ने बताया कि पकड़े गए जंगल बंदर को देवघर जिला के त्रिकूट जंगल में छोड़ा जायेगा। वहीं जंगली बंदर के पकड़े जाने पर लखनपुर के ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है तथा वनविभाग टीम को धन्यवाद दिया है।
