छापामारी के दौरान दो फरार प्राथिमिकी अभियुक्त उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।।

छापामारी के दौरान दो फरार प्राथिमिकी अभियुक्त उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।।

सुंदरपहाड़ी ) सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 20/2020 दिनांक 10/6/2020 धारा 370/34 भादवि के दो फरार प्राथिमिकी अभियुक्त प्रकाश उर्फ शिव प्रकाश उर्फ शिव प्रसाद उम्र करीब 50 पिता गया प्रसाद एवं दिलीप कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता सोहनलाल दोनों ग्राम बनघुसरी थाना पालिया जिला लखीपुर खीरी(उ0प्र0) को छापामारी अभियान चलाकर थानाप्रभारी परवीन कुमार मोदी ने उसके घर से गिरफ्तार कर गोड्डा न्यायालय हिरासत में भेजा गया।

वही इस सम्बंध में थानाप्रभारी परवीन कुमार मोदी ने बताया कि सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 22/2020 दिनांक 10/6/2020 धारा 370/34 भादवि, परिवर्तित धारा 370/376(2) एन 34 भादवि के अंतर्गत वादी श्यामलाल मलतो पिता स्व0 मटरूचंद्र मलतो ग्राम लुति बहियार थाना ललमटिया जिला गोड्डा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त एलिना माल्टो पिता पिता सुभाष मलतो ग्राम लुति बहियार थाना ललमटिया जिला गोड्डा, प्रकाश उर्फ शिवप्रकाश उर्फ शिव प्रसाद उम्र करीब 50 पिता गया प्रसाद एवं दिलीप कुमार उम्र करीब 30 पिता सोहनलाल दोनों ग्राम बनघुसरी थाना पालिया जिला लखीपुर खीरी (उ0 प्र0)के विरुद्ध इनकी पुत्री एन्टीना मलतो को बहला फुसलाकर बेच देने का आरोप में कांड अंकित कराया गया था।

इस कांड में एक अभियुक्त एलिना मलतो को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है और शेष बचे दो फरार अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गोड्डा एक अगस्त को भेजा गया। इस छापामारी अभियान में थानाप्रभारी श्री मोदी के साथ पु अ नि राजेश मण्डल, हवलदार संग्राम मुर्मु, आरक्षी-98 कन्हाई साह,चौकीदार धर्मेंन्द्र कुमार सभी सुंदरपहाड़ी थाना शामिल थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here