
गोड्डा: उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा प्लस टू विद्यालय स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओबीसी एवं अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इस मौके पर उनके द्वारा छात्रावास का भ्रमण कर हॉस्टल रूम, किचन,भवन की स्थिति,क्लास रूम आदि का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त के द्वारा छात्रों से छात्रावास में खानपान के बारे में जानकारी ली गई,वहीं उपायुक्त ने छात्रावास भवन की स्थिति के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी लिया।
मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को छात्रावास से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने एवं छात्रों को समस्या नहीं हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव , जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्ड। अविनाश कुमार सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
