
चोरी के लाखों रुपये समानों को पुलिस किया बरामद ,चार नाबालिग को भेजा गया बालसुधार गृह।।
रामगढ़/रामजी साह।
चोरों के बढ़ते होंसला ने रामगढ़ पुलिस को नींद उडा दिया था वहीं एसपी पिताम्बर खेरवार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह की अगुवाई में 15 सदस्यी पुलिस टीम ने एक बड़े चोरी मामले का उद्भेदन बड़ी सफलता हासिल किया ।
विगत 27 अगस्त 23 को अज्ञात चोरों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो पंचायत के डांडो केंदों उच्च विद्यालय में कम्प्यूटर समेत लाखों रुपये उपकरण की चोरी कर पुलिस का नींद उडा दिया था।
इस मामले में28 अगस्त 23 को इस केस के वादी महान हेम्बरम,पिता जीयाराम हेम्बरम,ग्राम शिमला , पोस्ट पिंडारी ,थाना मसलिया,जिला दुमका को डांडो केंदो उच्च रामगढ़ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रामगढ़ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें उच्च विद्यालय डांडो केंदो में स्मार्ट क्लास के लिए आई0सी0टी0 लैब के अंदर रखा गया सारा टुल सीपीयू, मोनिटर,प्रिंटर,बेब कैमरा,की बोर्ड,माउस, युपीएस,स्पीकर,सेट आदि समानों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
इस संदर्भ में रामगढ थाना कांड संख्या 72/23 दिनांक 28/10/23 धारा 461/379 भादवि अंकित किया गया था।कांड के सफल उद्भेदन हेतु दुमका एसपी पिताम्बर खेरवार की आदेश पर जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह की अगुवाई में 15 सदस्यी छापेमारी टीम गठित किया गया। गुप्त सुचना के आधार पर इस कांड को अंजाम देने वाले पांच किशोरों से कड़ी पुछताछ किया गया।
तथा चोरी में संलिप्त पाये जाने वाले चार किशोरों के निशानदेही पर चोरी किये गये आईसीटी का सारा टुल , सीपीयू, मोनिटर,प्रिंटर,की बोर्ड,माउस ,बेब कैमरा,यूपीएस, स्पीकर सेट आदि समानों को बरामद किया गया। पुलिस छापेमारी टीम में जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक काठीकुंड सुशील कुमार,रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, एएसआई अनुज कुमार,समेत 15 सदस्यी टीम शामिल थी।
