
चिरकुंडा थाना अंतर्गत बराकर नदी के जर्जर पुल पर चढ़ा भारी मालवाहक वाहन।
चिरकुंडा थाना अंतर्गत बराकर पुल पर भारी मालवाहक वाहन चढ़ गया और पुल के बीचों बीच पहुंच गया पुलपार करने वाले लोगो द्वारा उसे बीच पुल से वापस लौटाया गया ।

जबकि पुल की शुरूवात में बोर्ड में लिखा है कि पुल क्षतिग्रस्त है भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है शायद यह स्लोगन केवल नाम के लिए लगाया गया है वैसे बता दें कि यह गलती नहीं होती अगर पुल पर बैरिकेडिंग लगी होती परंतु महज कुछ दूरी पर चिरकुंडा थाना है
और चिरकुंडा थाना की लापरवाही के कारण ही या घटना घटित हुई नजर आती है चिरकुंडा थाना द्वारा पुल की बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है बैरिकेडिंग क्यों हटी यह तो चिरकुंडा थाना प्रभारी ही जाने । ऐसी लापरवाही से किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता
