
सुंदरपहाड़ी(सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत सिंदरी मोड़ के पास चार नाबालिक लड़कियों को एक महिला द्वारा राज्य से बाहर तस्करी हेतु ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना पर सुंदरपहाड़ी पुलिस ने चार बच्चीयों के साथ उक्त महिला को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि उक्त महिला ललमटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है जो आदिम जनजाति से है और अपने सहयोगी पति (मुस्लिम) के साथ मिलकर पहाड़िया युवती को काम दिलाने का प्रलोभन देकर राज्य से बाहर दिल्ली ले जाने का काम करती है।
साथ ही बताया जाता है कि इन लोगो दिल्ली में किसी माफिया गेंग के युवक से सम्पर्क है जँहा लेजाकर नाबालिक युवतियों को सेटेल किया करती है।
उक्त चारो नाबालिक पहाड़िया युवती पाकुड़ जिला के लिटीपाडा थाना क्षेत्र के ग्राम पोगड़ा पहाड़ की बताई जाती है जो पड़ोस के ग्राम में वैवाहिक कार्यक्रम में गयी थी जँहा से उक्त महिला द्वारा प्रलोभन देकर ले जाया जा रहा था।
इस घटना के सम्बंध में थानाप्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल 2023 के सुबह 7 बजे गुप्त सूचना मिली कि सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत सिंदरी मोड़ के पास 4 नाबालिक लड़कियों को एक महिला द्वारा राज्य से बाहर काम करने के लिए तस्करी के रूप में ले जाया जा रहा है।
ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय को इस संदर्भ में सूचित करते हुए उनके आदेशानुसार पुलिस बल के द्वारा सिंदरी मोड़ के पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में चार नाबालिक बच्चीयों को एक महिला के साथ संदिग्ध रूप में देखा गया।
इसके उपरांत महिला को पूछताछ के क्रम में उक्त महिला के द्वारा बताया गया कि ये नाबालिक बच्चीयों को काम करने हेतु दिल्ली ले जाया जा रहा है। तदोपरांत उक्त महिला को अभिरक्षा में लेते हुए बच्चीयों के साथ सुंदरपहाड़ी थाना लाया गया।
इस संदर्भ में सुसंगत धराओ के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना में कांड संख्या 08/23 दिनांक 27/04/2023 दर्ज किया गया।साथ ही बच्चीयों को सुरक्षा सीडब्ल्यूसी में पहुँचा दिया गया एवं उक्त अभियुक्त महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
वही इस छापामारी टीम में थानाप्रभारी कृष्णा कुमार, स अ नी ईश्वर दयाल मिश्रा एवं सुंदरपहाड़ी थाना के पुलिस बल शामिल थे।
