चार दिवसीय गेर आवासीय एफ एल एन परीक्षण आयोजित।।

सुंदरपहाड़ी(प्रखण्ड संसाधन केंद्र सुंदरपहाड़ी में प्रखण्ड के शिक्षक शिक्षिकाएं को चार दिवसीय गेर आवासीय एफ एल एन परशिक्षण प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मृगेंद्र बायरा के देख रेख में दिया जा रहा है।

जिसमे चालीस चालीस के दो बेच में प्रखण्ड के सरकारी एवं पारा शिक्षक(सहायक अध्यापक)को मास्टर ट्रेनर संनदीप कुमार भैयाजी,मधुकर सिंह, रविन्द्र पंडित, दीनानाथ रुज के द्वारा दिया जाता है।प्रशिक्षण में शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को तय करने के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है।

वही प्रशिक्षण प्रभारी बीपीओ नीरज चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण का अनुश्रवण सम्पर्क संस्था के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही प्रशिक्षण में सत प्रतिशत शिक्षको ने भाग लिया। मोके पर बीआरसी कर्मी रबी शेखर पंडित, अरुण मण्डल,सरदार हेम्ब्रम,जयप्रकाश किस्कु आदि उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here