चार दिवसीय एफ एल एन प्रक्षिक्षण सम्पन्न।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701

सुंदरपहाड़ी ) प्रखण्ड संसाधन केंद में चल रही चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण बीईईओ बीना देवी एवं बीपीओ नीरज चौधरी के देख रेख में प्रशिक्षक मधुकर सिंह, संजीव कुमार भैया आदि के द्वारा 40-40 के दो बेच में दिया गया। वही बीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि एफ एल इन ट्रेनिग अन्य ट्रेनिग से कुछ भीन्न है।

जिसमे राज्य सरकार के आदेश से प्रखण्ड के शिक्षा को विशेष प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग 1 से 3 के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। कोबिड के उपरांत शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के विद्यालय नही पहुँचने के कारण जो अधिगम स्तर में कमी आई है उसकी भरपाई इस प्रशिक्षण से की जा सकती है। प्रशिक्षण में प्रखण्ड के 80 शिक्षक, शिक्षिका ने भाग लिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here